Saturday, February 14, 2015

भारत में डाक विभाग एवं मंत्रालय से संबंधित प्रश्न

इस ब्लॉग्स को सृजन करने में आप सभी से सादर सुझाव आमंत्रित हैं , कृपया अपने सुझाव और प्रविष्टियाँ प्रेषित करे , इसका संपूर्ण कार्य क्षेत्र विश्व ज्ञान समुदाय हैं , जो सभी प्रतियोगियों के कॅरिअर निर्माण महत्त्वपूर्ण योगदान देगा ,आप अपने सुझाव इस मेल पत्ते पर भेज सकते हैं - chandrashekhar.malav@yahoo.com

भारत में डाक विभाग एवं मंत्रालय  से संबंधित प्रश्न 

** भारत में डाक **
----------------------

डाक➨ शुरुआत 1840 (इंग्लैण्ड)
जनक➨ सर रोलैण्ड हिल
प्राप्ति स्थान➨ डाकघर
भारत में शुरुआत➨ 1852

** भारत में डाकघर , वर्ष➨ कार्य **
---------------------------------------

1766➨ लार्ड क्लाइव द्वारा प्रथम डाक व्यवस्था भारत में स्थापित
1774➨ वारेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर स्थापित किया
1786➨ मद्रास प्रधान डाकघर की स्थापना
1793➨ बम्बई प्रधान डाकघर की स्थापना
1854➨ भारत में पोस्ट ऑफिस को प्रथम बार 1 अक्टूबर, 1854 को , 1 अक्टूबर 2014 को 160 वर्ष हो जायेगे , डाक विभाग की स्थापना इसी समय से मानी जाती है
1863➨ रेल डाक सेवा आरम्भ की गयी
1873➨ नक्काशीदार लिफाफे की बिक्री प्रारंभ
1876➨ भारत पार्सल पोस्टल यूनियन में शामिल
1877➨ वीपीपी (VPP) और पार्सल सेवा आरम्भ
1879➨ पोस्टकार्ड आरम्भ किया गया
1880➨ मनीआर्डर सेवा प्रारंभ की गई
1911➨ प्रथम एयरमेल सेवा इलाहाबाद से नैनी डाक से भेजी गई
1935➨ इंडियन पोस्टल आर्डर प्रारंभ
1972➨ पिन कोड प्रारंभ किया गया
1984➨ डाक जीवन बीमा का प्रारंभ
1985➨ पोस्ट और टेलिकॉम विभाग प्रथक किये गए
1986➨ स्पीड पोस्ट (EME) सेवा शुरू
1990➨ डाक विभाग मुंबई व चेन्नई में दो स्वचालित डाक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किये गए
1995➨ ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरुआत
1996➨ मीडिया डाक सेवा का प्रारंभ
1997➨ बिजनेस पोस्ट सेवा को प्रारंभ किया गया
1998➨ उपग्रह डाक सेवा शुरू
1999➨ डाटा डाक व एक्सप्रेस डाक सेवा प्रारंभ
2000➨ ग्रीटिंग पोस्ट सेवा प्रारंभ
2001➨ इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर सेवा (EFT) प्रारंभ
3 जनवरी 2002➨ इन्टरनेट आधारित ट्रैक एवं टेक्स सेवा की शुरुआत
15 सितम्बर 2003➨ बिल मेल सेवा प्रारंभ
30 जनवरी 2004➨ ई-पोस्ट सेवा की शुरुआत
10 अगस्त 2004➨ लोजिस्टिक्स पोस्ट सेवा प्रारंभ की गई

►- डाक पद्धति➨ भारत में आधुनिक डाक-व्यवस्था की स्थापना 18वीं सदी के उत्तरार्द्ध में हुई
►- वर्ष 1766 में लॉर्ड क्लाइव द्वारा स्थापित इस डाक-व्यवस्था का आगे विकास वारेन हेस्टिंग्स ने वर्ष 1774 में एक पोस्टरमास्टर जनरल के अधीन कलकत्ता जी॰पी॰ओ॰ की स्थापना करके किया
►- मद्रास एवं बंबई की अन्य प्रेसीडेंसी में जनरल पोस्ट ऑफिस क्रमश: 1786 एवं 1793 में अस्तित्व में आया

►- 1 जुलाई 1852 को सिन्ध के मुख्य आयुक्त सर बर्टलेफ्र्रोरे द्वारा सिंध राज्य और मुंबई- कराची मार्ग पर प्रयोग के लिए 'सिंध डाक' नामक डाक टिकट जारी किया गया था
►- भारतीय डाक तार विभाग
द्वारा राजस्थान का पहला डाक टिकट किस पर जारी➨ विजय स्तम्भ , 15 अगस्त 1949 को
►- किस लोकदेवता की फड़ पर 1992 को भारतीय डाक विभाग ने टिकट जारी किया था?➨देवनारायणजी की फड़. 

…………………………………………। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Possible questions (frequently asked) for Postal assistant aptitude test about Postal System.These important previously asked questions will help you to attain a high score in the exam.


1. Which Governor general found Telegraph and Postal systems ?
Answer: Lord Dalhousie


2. When did the first General Post Office opened in India ?
Answer: 1774 (Kolkata)


3. Which is the first postage stamp of India ?
Answer: Sinde Dawk (1852)


4. What is the Fulform of PIN ?
Answer: Postal Index Number


5. When did the Pin system Started in India?
Answer: 1972 (In the same year Royal bangal Tiger replaces lion as National Animal)


6. Which is the first Indian post office outside Indian territory ?
Answer: post office at Dakshin Gangotri in Antarctica (1983)


7. When did the service of speed post started in India ?
Answer: 1986


8. In which year Money Order system introduced in India ?
Answer: 1880


9. In which year Postal Life Insurance started in India ?
Answer: 1884


10. Where is postal staff college situated ?
Answer: Ghaziabad (UP)


11. World Postal Day is observed in _________ ?
Answer: October 9

12. Indian Postal Day is observed in _________ ?
Answer: October 10


13. Where is highest post office in the world situated ?
Answer: Hikkim (Himachal Pradesh)


14. When did Universal Postal Union founded?
Answer: 1874

First stamp in world in 1840

First stamp in India in 1852

First stamp in independent India is in 1947 Nov 21

First Indian in Stamp in 1948 Aug 15 (Gandhiji)



1. What is the Full form of PIN?

Answer. Postal Index Number
2. When did the Pin system Started in India?
Answer. 1972
3. Which is the first Indian post office outside Indian Territory?
Answer. Post office at Dakshin Gangotri in Antarctica (1983)
4. When did the speed post service started in India?
Answer. 1986
5. Which Governor General found Telegraph and Postal systems?
Answer. Lord Dalhousie
6. When did the first General Post Office opened in India?
Answer. 1774 (Kolkata)
7. Which is the first postage stamp of India?
Answer. Sinde Dawk (1852)
8. World Postal Day is observed in:
Answer. October 9
9. Indian Postal Day is observed in:
Answer. October 10
10. Where is the highest post office in the world situated?
Answer. Hikkim (Himachal Pradesh)
11. When did Universal Postal Union founded?
Answer. 1874
12. In which year Money Order system introduced in India?
Answer. 1880
13. In which year Postal Life Insurance started in India?
Answer. 1884
14. Where is postal staff college situated?
Answer. Ghaziabad (UP)
15. Who was the first Minister of Communication of India?
Answer. C.R.K Kidwai
16. Who is the author of Meghdootam?
Answer. Kalidasa
17. How many electrons does hydrogen have?
Answer. One
18. What is the international standard unit for measurement of Temperature?
Answer. Kelvin
19. What is the currency of Bangladesh?
Answer. Taka
20. Amartya Sen was awarded Nobel Prize for his contribution in:
Answer. Economics

India post office quiz

When was the Department of Posts India found?
April 1st, 1774

How many posts offices are spread across India as of March 31st, 2011?
1,54,866

How many members does the Postal Service Board consists of in India?
6 members with a chair person

How many postal circles are present in India with Chief postmaster general heading it?
22

Which is the highest post office in the world?
Hikkim, Himachal Pradesh at a height of 15.500 feet

When was the first stamp issued by independent India?
21st November 1947

When was Postal Index Number (PIN code), a 6 digit number introduced in India?
15th August 1972

…………………………………………। …………………………………………। ……………………………………… 


सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) -10

इस ब्लॉग्स को सृजन करने में आप सभी से सादर सुझाव आमंत्रित हैं , कृपया अपने सुझाव और प्रविष्टियाँ प्रेषित करे , इसका संपूर्ण कार्य क्षेत्र विश्व ज्ञान समुदाय हैं , जो सभी प्रतियोगियों के कॅरिअर निर्माण महत्त्वपूर्ण योगदान देगा ,आप अपने सुझाव इस मेल पत्ते पर भेज सकते हैं - chandrashekhar.malav@yahoo.com

सामान्य विज्ञान 

मानव शरीर से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य

मानव शरीर से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य 
अस्थियों की कुल संख्या२०६
सबसे छोटी अस्थिस्टेपिज़ (मध्य  कर्ण  में)
सबसे बड़ी अस्थिफिमर  (जंघा  में)
कशेरुकाओं की कुल संख्या३३
पेशियों की कुल संख्या६३९
सबसे लम्बी पेशीसर्टोरियास
बड़ी आंत्र की लम्बाई१.५ मीटर
छोटी आंत्र की लम्बाई६.२५  मीटर
यकृत का भार(पुरुष में)१.४ -१.८  कि ग्रा
यकृत का भार(महिला में)१.२ -१.४ कि ग्रा
सबसे बड़ी ग्रंथियकृत
सर्वाधिक पुनरुदभवन की क्षमतायकृत में
सबसे कम पुनरुदभवन की क्षमतामस्तिष्क में
शरीर का सबसे कठोर भागदांत  का इनेमल
सबसे बड़ी लार ग्रंथिपैरोटिड ग्रंथि
शरीर का सामान्य तापमान९८ .४*F (३७*C)
शरीर में रुधिर की मात्रा५.५ लीटर
हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा:१२- १५
पुरुष में१३-१६ g/dl
महिला में११.५-१४ g /dl
WBCs की संख्या५०००-१००००/cu mm.
सबसे छोटी WBCलिम्फोसाइट
सबसे बड़ी WBCमोनोसाइट
RBCs  का जीवन काल१२० दिन
रुधिर का थक्का बनाने का समय२-५ दिन
सर्वग्राही रुधिर वर्गAB
सर्वदाता रुधिर वर्गO
सामान्य रुधिर दाब१२०/८० Hg
सामान्य नब्ज़ गति७०- ७२
जन्म के समय१४० बार -मिनट
१ वर्ष की आयु में१२० बार -मिनट
१० वर्ष की आयु में९० बार -मिनट
व्यस्क में७० बार -मिनट
हृदय गति७२ बार -मिनट
सबसे बड़ी शिराएन्फिरियर
सबसे बड़ी धमनी४२-४५ cm .
वृक्क का भार४२-४५ cm .
मस्तिष्क का भार४२-४५ cm .
मेरु दंड की लम्बाई४२-४५ cm .

प्रश्न:  विज्ञापनों में प्रयुक्त रंगीन विसर्जन नलियों में कौन सी गैस प्रयोग में लायी जाती है ?
उत्तर: Ne
प्रश्न:  मनुष्य के जिगर व मांसपेशियों में संचित ग्लाइकोजेन क्या है?
उत्तर: बहुशर्करा
प्रश्न:  शुद्ध जल में ठोस पोटेशियम सायनाइड मिलाने से pH में कैसा परिवर्तन होगा ?
उत्तर: pH में कोई परिवर्तन नहीं होता है
प्रश्न: अग्निशमन यंत्र में एक बोतल में रखे सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ निम्नलिखित में से और क्या रखा जाता है ?
उत्तर: सोडियम बाईकार्बोनेट का शक्तिशाली विलयन
प्रश्न:  सीमेंट का जमकर कठोर होने का कारण क्या है?
उत्तर: जल-योजन व जल-अपघटन
प्रश्न:   सीमेंट के प्रयोग में बालू का क्या उपयोग होता है?
उत्तर: सीमेंट जल या नमीं का अति सुग्राही है| नमीं के कारण इसमे आंतरिक प्रतिबल उत्पन्न हो जाता है, जिससे इसमे दरार पड जाती है और इसकी क्षमता कम हो जाती है | बालू मिलाने से सीमेंट में आंतरिक प्रतिबल नहीं उत्पन्न होता है, जिससे सीमेंट में दरार नहीं पड़ती |
प्रश्न:  काँच क्या है?
उत्तर: काँच अक्रिस्टलीय ठोस के रूप में एक अतिशीतित (supercooled) द्रव है , इसीलिए काँच की कोई क्रिस्टलीय सरंचना नहीं होती और न ही इसका कोई निश्चित गलनांक होता है | इसका संघटन परिवर्तनीय है |
aR2O.bMO.6SiO2
जहाँ = एक-संयोजक क्षार धातु; जैसे – Na, K आदि |
M = द्वि- संयोजक क्षार धातु; जैसे – Ca, Pb आदि |
a तथा b अणुओं की संख्या
प्रश्न:   काँच को नींबू सा पीला रंग प्रदान करने के लिए कौन सा पदार्थ उपयोग में लाया जाता है ?
उत्तर: कैडमियम सल्फाईड
प्रश्न: कौन सी गैस (कोई एक उदहारण दीजिए) को जल के ऊपर इकट्ठा नहीं किया जा सकता ?
उत्तर: SO3
प्रश्न:  शुष्क बर्फ क्या होती है ?उत्तर: ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड
प्रश्न:  दियासलाई की तीलियों में जलने वाला पदार्थ क्या होता है ?
उत्तर: K2Cr2O+ S + P
प्रश्न: लैम्पों में प्रकाश उत्पन्न करने के काम में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर: ऐसीटलीन
प्रश्न: कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर: ऐथिलीन
प्रश्न: ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई(Dry Cleaning) में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर: बैंजीन
प्रश्न:  किस किसी परमाणु के रासायनिक गुण निम्न किस पर निर्भर करते हैं :
उत्तर:  परमाणु क्रमांक पर
प्रश्न:  आयु निर्धारण में कार्बन के किस समस्थानिक का उपयोग करते हैं ?
उत्तर: C14प्रश्न:  नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है?
उत्तर: न्यूट्रान मंदक के रूप में
प्रश्न:  सूर्य के उच्च ताप का कारण क्या है?
उत्तर: हाईड्रोजन का नाभिकीय संलयन
प्रश्न  किस देश में महिलायों में जीवन प्रत्याशा सबसे ज्यादा है?
उ० 
जापान
प्रश्न  वर्ष 2010 के रमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
उ० 
ए. एच.एम . नोमन, क्रिस्टोफर बरनिडो, फू क्विपिंग
प्रश्न  राजस्थान का नामकरण किसने किया था? 
उ० कर्नल जेम्स टाड
प्रश्न  राजस्थान के ‘मेवाड़’ क्षेत्र में कौन कौन से जिले/तहसील आते हैं ?
उ० 
उदयपुर, पूर्वी राजसमंद,चित्तोड एवं पश्चिमी भीलवाड़ा के पहाड़ी व उच्च भाग
प्रश्न  भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है?उ० चैत्र
प्रश्न  भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?उ० कोलकाता
प्रश्न  इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच वर्तमान हिंसा का कारण क्या है?
उत्तर -० इजरायल द्वारा 1967 के युद्ध में कब्ज़ा की हुई भूमि को फिलिस्तीनियों को न लौटाना
प्रश्न  काम के बदले अनाज कार्यक्रम कब से शुरू हुआ था ?
उत्तर ० 14 नबम्बर, 2004
प्रश्न:  अभीहालमेंहीसचिनतेंदुलकरनेएकदिवसीयविश्वक्रिकेटकापहलादोहराशतक” लगायाहै,वहकौनसेस्टेडियमपरतथाकितनीगेंदोंपरलगायाहै?
उ०ग्वालियरकेकैप्टनरूपसिंहस्टेडियम, १४७गेंदोंपर
प्रश्न:  पहलाविंटरओलम्पिकगेमकहाँखेलागयाथा?
उ०: सन१९०१मेंस्वीडनमे, आयोजक- विक्टरमुस्ताक
प्रश्न:आपरेशनमेघदूत” कब चलाया गया  था?
उ०: यहआपरेशनभारतीयसेनाद्वारातबशुरूकियागयाथा, जबकश्मीरकेसियाचिनग्लेशियरक्षेत्रपरपाकिस्तानीसेनानेकब्ज़ाकरलियाथा,यह१३अप्रेल१९८४मेंचलायागयाथा//प्रश्न:किसक्रिकेटरकोअभीजल्दहीआईपीएलखेलनेपरएकसालकाप्रतिबन्धलगादियाहै?
उ०: रविंदरजडेजा
प्रश्न :देशकापहलापूर्णतःविद्युतीकरणहोचुकाहै?
उ०: पलाक्कड, केरल
प्रश्न: 6“न्यूजवीक” पत्रिकाकासंपादककौनहै?
उ०: फरीदजकारिया
प्रश्नकौनसालेखकइनदिनोंअपनीरचनाद्रौपदी” केकारणविवादोंमेंघिराहुआहै?
उ०तेलगूलेखकवाई.लक्ष्मीप्रसाद
प्रश्न:दुनियाकासबसेबड़ाखरगोशकौनसाहै?
उ०: राल्फ
प्रश्नबालीवुडअभिनेताआमिरखानकोसरकारद्वारागठितकिससमितिकेलिएचुनागयाथा?जिससेकिबादमें(17.02.2010) कोइस्तीफादेदिया
उ०कापीराईटअधिनियममेंप्रस्तावितसंसोधनकेलिएगठित“कापीराईटपैनल” केलिए
प्रश्नअभीहालहीमेंकिसखेलकोओलम्पिकखेलोंमेंशामिलकियागयाहै?उ०क्रिकेट
प्रश्न:  “एनआईए”(राष्ट्रीयजांचएजेंसीकानयाप्रमुखकिसेबनायागयाहै?
उ०: शरतचंद्रसिन्हा
प्रश्नउसमशीनकाक्यानामहैजोवायुसेनमींकोखींचकरउसेशुद्धजलमेंपरिवर्तितकरदेताहै?
उ०: एटमास्फेरिकवाटरजेनरेटर
प्रश्नपं०बंगालकेपूर्वमुख्यमंत्रीज्योतिबसुकुलकितनेवर्षोंतकमुख्यमंत्रीरहेथे?

उ०२३वर्ष
प्रश्नउ०प्र०कीमुख्यमंत्रीमायावतीनेअभीजल्दमेंहीअपनेद्वाराबनवाईगयीमुर्तियोंतथास्मारकोंकीरक्षाकरनेकेएकनएपुलिसफ़ोर्सकागठनकियाहैउसेक्यानामदियागयाहै?उ०: स्टेटस्पेशलज़ोनसिक्युरिटीफ़ोर्स
प्रश्नसूर्यग्रहणकेसमयबननेवालेवलयाकार” आगकेछल्लेकोक्याकहतेहै?
उ०: वैलीवीड्स
प्रश्न:  हालहीमेंचीनीहैकरोंद्वाराभारतकीगोपनीयसूचनाएंचुरानेकाप्रयासकियागयाथा,इसकेलिएउन्होंनेकिसकम्प्यूटरवायरस” काइस्तेमालकियाथा?उ०: “ट्रोजेन”
प्रश्न:महाराष्ट्रकेनएराज्यपालकौनहै?
उ०: के०एस०नारायणन
प्रश्नऑस्ट्रेलियाटेस्टक्रिकेटटीमकेलिएखेलनेवालेपहलेमुस्लिमखिलाड़ीकौनहैं?
उ०उस्मानख्वाजा(पाकिस्तानीमूल)
प्रश्न:  पूर्वसोवियतसंघकाकौनसाएकमात्रपहलादेशमुद्राकेरूपमेंयूरोकोअपनाया?
उ०: इस्टोनिया(1 Jan 2011)
प्रश्न:  हालहीमेंभारतमेंएकनयीभाषाकापताचलाहैउसकानामक्याहै?
उ०: कोरो(हिमालयक्षेत्र)
प्रश्न:  २०१०का“Finance Minister of the year for Asia” किसेचुनागयाहैजोकि“Emerging Markets” नामकसमाचार-पत्रद्वारादियाजाताहैउ०प्रणबमुखर्जी(भारत)
प्रश्नसबसेज्यादादूरीतयकरनेवालीट्रेनकौनसेहै?
उ०हिमसागरएक्सप्रेस(जम्मूसेकन्याकुमारीतक)
प्रश्न:  अभीहालमेंहीहुईIPL-4 कीनीलामीमेंसबसेमहंगेखिलाडीगौतमगंभीरथे
उनकीकीमतकितनीथी?
उ०: $2.4 मिलियनप्रश्न.आररहमानकोकिसफिल्मकेलिएगोल्डनग्लोबअवार्ड2011”केलिएनामितकियागयाहै?
उ०: 127 Hours
प्रश्नमाचिसकाआविष्कारकिसदेशमेंहुआथा?
उ०स्वीडन
प्रश्न:  पंडितरविशंकरकादूसरा(वास्तविकनामक्याहै?
उ०रबिन्द्रशंकरचौधरी
प्रश्नकानपुरकापुरानानामक्याथा?
उ०कन्हाईपुर, (कान्हपुर)
प्रश्न:  नैस्डेक(NASDAQ) क्याहै?
उ०: नॅशनलएसोसिएशनऑफसिक्योरिटीजडीलर्सऑटोमेटेडकोटेशनसिस्टम, संयुक्तराज्य अमेरिकामेंसूचनाप्रोद्योगिकीकंपनियोंकाविशिष्टशेयरबाजारहै
प्रश्नओलिपिकखेलोंमेंबनाएजानेवालेस्विमिंगपूलमेंकुलकितनीलेनहोतीहै?
उ०आठ
प्रश्नबिठूरकाप्राचीननामक्याथा?
उ०: बह्रमावर्त
प्रश्नमशहूरगायकमुकेशकापूरानामक्याहै?
उ०: मुकेश चन्द्र माथुर
प्रश्न:  तेलकाएकबैरललगभगकितनेलीटरकेबराबरहोताहै?
उ०: 159 लीटर
प्रश्न:  बिसफेनॉल(Bisphenol A) क्याहै?
उ०:  खाद्य संवेष्टन(Packaging) सामग्री के विकास के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला पदार्थ |
प्रश्नप्रसिद्धविजयविट्ठलमंदिरकहाँहै?
उ० हम्पी
प्रश्न:  वर्ष1613 मेंअंग्रेजीईस्टइंडियाकंपनीकोकहाँएककारखाना(व्यापारस्थल)स्थापितकरनेकीअनुमतिमिलीथी?
उ० सूरत
प्रश्न:  ‘टेप'रिकार्डर’ तथाअन्यध्वनितंत्रोंपरयासीडीडीवीडीपरआपनेडॉल्बीB” याडॉल्बीC”लिखादेखाहोगाउसकामतलबक्याहोताहै?
उ०: रव ह्यास (noise reduction)  तकनीक
प्रश्न:  “Air India” नेअपनेशुभंकर(LOGO) कीप्रेरणाकहाँसेलीहै?
उ०: सूर्य मंदिर, कोणार्क
प्रश्न:  अमेरिकाकेपूर्वराष्ट्रपतिजार्जडब्ल्यूबुशकिसराज्य(अमरीकीकेनीवासीहै?
उ० टेक्सास
प्रश्न  नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है?
उ० कार्निया का
प्रश्न गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?
उ० आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
प्रश्न  बीज रहित बिना निषेचन के फल के विकास को क्या कहते हैं?
उ० पारथीनोकार्पी
प्रश्न  आर्द्रता(Humidity) क्या है ?
उ० जलवाष्प अंश की माप
प्रश्न  बर्फ की सिल्ली को लकड़ी के बुरादे से क्यों ढका जाता है ?
उ० इसको बाहरी ताप से अलग करने के लिए
प्रश्न  लालटेन से मिटटी का तेल बत्ती के सहारे ऊपर चढ जाता है ..इसका कारण बताईये |
उ० मिटटी के तेल का तल तनाव
प्रश्न  साबुन से कपडे साफ़ हो जाते हैं ..इसका कारण ?
उ० साबुन द्वारा विलयन का पृष्ठ (तल ) तनाव* कम कर देना *पृष्ठ (तल) तनाव (Surface tension) किसी द्रवके सतह या पृष्ट का एक विशिष्ट गुण है। इसी गुण के कारण किसी द्रव की सतह किसी दूसरी सतह की तर्फ आकर्षित होती है (जैसे किसी द्रव के दूसरे भाग की तरफ)। पृष्ट तनाव के कारण ही पारेकी बूँद एक गोलकार रूप धारण कर लेती है न कि अन्य कोई रूप (जैसे घनाकार)।

प्रश्न  मच्छर पानी के तल पर बिना डूबे हुए बैठा रहता है ...इसका कारण बताईये ?उ० तल-तनाव के कारण पानी के तल का खिंचाव युक्त रबर की झिल्ली की भांति व्यवहार तभी तो मिटटी के तेल को छिड़क देने से पानी का तल-तनाव कम हो जाता है, जिसके कारण द्रव की खिंचाव युक्त झिल्ली मच्छर के भार को सहन नहीं कर पाती, जिससे मच्छर पानी के तल पर नहीं बैठ पाता |

प्रश्न  जब दीवार के पीछे से तुम्हें तुम्हारा मित्र आवाज देता है तो तुम उसकी आवाज पहचान लेते हो ...कैसे ?उ० उसकी ध्वनि में एक निश्चित गुणता (Quality) होती है
प्रश्न  अगर चन्द्रतल पर कोई भीषण विस्फोट किया जाये, तो क्या प्रथ्वी पर उसकी आवाज सुनी जा सकती है?उ० नहीं, क्योंकि ध्वनि का संचरण निर्वात व्योम (Space) में संभव नहीं है

प्रश्न  पक्षी जब आकाश में उड़ता है, तो बिना पंख चलाये भी दूर तक उड़ता रहता है , इसका कारण क्या है?उ० उसकी गति में संवेग होता है
प्रश्न  सड़क मोड़ पर एक तरफ कुछ ऊंची बनायीं जाती है, क्यों?उ० अभिकेन्द्र बल प्राप्त करने के लिए
प्रश्न  एक लिफ्ट में एक तराजू के दोनों पलड़ों में बराबर भार के पत्थर पड़े हुए है , लिफ्ट के चालू होने पर क्या प्रभाव होगा ?उ० कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
प्रश्न  एक वाच ग्लास में आयोडीन का विलयन रखा हुआ है, इसके अंदर आलू का टुकड़ा काटकर रख दिया गया है. आलू के टुकड़े की सतह का रंग कैसा हो जायेगा ?उ० नीलास्पस्टीकरण: आलू की टुकड़े को काटने पर उसकी सतह पर उपस्थित स्टार्च आयोडीन के विलयन से मिलकर नीला रंग उत्पन्न करता है |
प्रश्न  पित्त किससे निकलता है?
उ० यकृत से    
प्रश्न  होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ?
उ० हनीमैन
प्रश्न  विटामिन्स की खोज किसने की ?
उ० फंक ने
प्रश्न  डी.एन.ए. (D.N.A.) के सामान्य तत्व कौन कौन से हैं?
उ० नाईट्रोजीनस बेस, फास्फेट एवं शुगर
प्रश्न  किसी स्वच्छ तालाब का पानी इतना गहरा प्रतीत नहीं होता, जितना की वास्तव में गहरा होता है, क्यों ?
उ० विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रकाश की किरण के आवर्तन के कारण होता है |
प्रश्न  मनुष्य में हीमोग्लोबिन के अणु से आक्सीजन के कितने अणु बंध सकते हैं
?उ० चार
प्रश्न: भारहीनता की स्थिति कब होती है ?उ० प्रभावी गुरुत्वाकर्षण शून्य होने पर
प्रश्न  बर्फ पानी पर क्यों तैरती रहती है?उ० बर्फ का आपेक्षिक घनत्व पानी के आपेक्षिक घनत्व से कम होता है
प्रश्न  परखनली शिशु (Test Tube Baby) उत्पन्न करने की तकनीक का विकास किसने किया था ?
उ० राबर्ट एडवर्डस और पेट्रिक स्टेप्टो ने
प्रश्न  निर्जलीकरण (Dehydration) में बच्चे के शरीर में साधारणतः किसकी कमी हो जाती है?उ० पोटैसियम क्लोराईड
प्रश्न  एक्यूपंचर विधि* का आविष्कार कहाँ हुआ था ?
उ० चीन में * यदि शारीर के रोगग्रस्त भाग में सुई प्रविष्ट की जाती है, तो किसी पीड़ा का अनुभव नहीं होता है, एक्यूपंचर इसी प्रक्रिया पर आधारित है |
प्रश्न  अँधेरे कमरे में वस्तु क्यों नहीं दिखाई देती है?
उ० वास्तु से टकरा कर प्रकाश का परावर्तन नहीं हो पाता है
प्रश्न  सिस्मोग्राम द्वारा किसका अध्ययन किया जाता है ?
उ० भूकम्प
प्रश्न  चुम्बकीय उत्तर कहाँ पर स्थित है?
उ० ग्रीनलैंड के उत्तरी किनारे पर आर्कटिक महासागर में
प्रश्न  समुद्र में ज्वार-भाटा कब आता है?
उ० अमावस्या, पूर्णिमा को
प्रश्न  सेकण्ड पेंडुलम का दोलन काल कितना होता है?
उ० २ सेकण्ड

मिश्र धातुएं और उनके उपयोग Alloys and Their use
 मिश्र धातुएं और उनके उपयोग 

मिश्र धातुसंगठन प्रमुख उपयोग 
सोल्डरटिन तथा लैडटांका लगाने में
कांसाकॉपर तथा टिनबर्तन, मूर्तियाँ आदि बनाने में
टाइप मैटलटिन, लैड तथा एन्टिमनीछपाई में
ब्युटनटिन, लैडबर्तन बनाने में
बैल मैटलकॉपर, टिनघण्टे, पुर्जे
गन मैटलकॉपर,टिन,जिंकबंदूकें, हथियार, मशीनों के पुर्जे
पीतलकॉपर, जिंकतार, मशीनों के पुर्जे,बर्तन
एल्युमिनियम ब्रांजकॉपर,एल्युमिनियमसिक्के, सस्ते आभूषण
जर्मन सिल्वरकॉपर,जिंक, निकिलबर्तन, मूर्तियाँ आदि
कॉन्सटेनटनकॉपर, निकिलतार,विद्दुतीय यंत्र
डैंटल मिश्र धातुसिल्वर, मरकरी, जिंक, टिनदांतों में भरने के लिए
स्टेनलैस स्टीलआयरन, क्रोमियम,निकिलबर्तन,चिकित्सा के औजार
एल्नीकोआयरन, एल्युमिनियम, निकिलस्थाई चुम्बक
मैग्नेलियममैग्नीशियम, एल्युमिनियम
वायुयान तथा जहाजो को बनाने में

परीक्षापयोगी विज्ञान क्विज




1. सोर्टर्स रोग का रोगजनक जीवाणु क्या है?

उत्तर- एन्थ्रेक्स

2. डॉक्टरी तापमापी से कितने डिग्री सेल्सियस ताप मापा जा सकता है?

उत्तर- 35 से 42 डिग्री

3. पालक में पाया जाने वाला अम्ल है?

उत्तर- ऑक्सेलिक अम्ल

4. बिच्छू के डंक में कौनसा अम्ल होता है?

उत्तर- फॉर्मिक अम्ल

5. प्रतिअम्ल के रूप में प्रयुक्त मिल्क ऑफ मेग्नीशिया या मैग्निशियम का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर- मैग्निशियम हाईड्रॉक्साइड

6. लोहे पर लगने वाले जंग का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर- आयरन ऑक्साइड

7. जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने की क्रिया को क्या कहते है?

उत्तर- गेल्वेनाइजेशन

8. जुगाली करने वाले जंतुओं को क्या कहते हैं?

उत्तर- रूमिनैन्ट या रोमन्थी

9. वसा का पूर्णरूपेण पाचन किस अंग में होता है?

उत्तर- छोटी या क्षुद्र आंत में

10. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम क्या है?

उत्तर- यकृत



लम्बाई के मात्रक

मीटर-किग्रा.-सेकेण्ड पद्धति में लम्बाई का मात्रक 'मीटर' होता है। यह प्लेटिनम–इरीडियम मिश्रधातु की छड़ पर 0ºC पर बने दो चिह्नों के बीच की दूरी को 'मीटर' कहा जाता है। यह छड़ पेरिस के अंतर्राष्ट्रीय माप तौल के कार्यालय में रखी गई है। 1983 में, माप तौल के एक कॉन्फ्रेंस में 'मीटर' को पुनः परिभाषित किया गया। इसके अनुसार 'मीटर' वह लम्बाई है, जिसे प्रकाश निर्वात में 1/299792457 सेकेण्ड में तय करता है। एक अन्य परिभाषा के अनुसार एक मीटर वह दूरी है, जिसमें शुद्ध क्रिप्टॉन–86 से उत्सर्जित होने वाले नारंगी प्रकाश की 1,650,763,73 तरंगें आती हैं।
लम्बाई के प्रमुख मात्रक
मात्रकलम्बाई (मीटर में)मात्रकलम्बाई (मीटर में)
1 टेरामीटर (T)
10121 डेसीमीटर (d)10-1
1 गीगामीटर (G)1091 सेंटीमीटर (c)10-2
1 मेगामीटर (M)1061 मिलीमीटर (m)10-3
1 मिरियामीटर1041 माइक्रोन μ10-6
1 किलोमीटर (K)1031 मिली माइक्रोन mμ10-9
1 हेक्टोमीटर1021 एंग्ट्राम (Å)10-10
1 डेकामीटर101 पिकोमीटर (p)10-12
1 X–मात्रक10-13
1 फर्मीमीटर (f)10-15
1 आटोमीटर10-18
प्रकाश वर्ष- प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी को एक प्रकाश वर्ष कहते हैं। अतः प्रकाश वर्ष, दूरी का मात्रक है। प्रकाश द्वारा निर्वात में 1 वर्ष में चली गई दूरी 9.46×1015 मीटर होती है। अर्थात्-
1 प्रकाश वर्ष=9.46×1015 मीटर
खगोलिय इकाई- सूर्य व पृथ्वी के बीच की औसत दूरी को एक खगोलीय इकाई कहते हैं। पृथ्वी और सूर्य के बीच औसत दूरी 1.496×1011 मीटर होती है। अर्थात्-
1 खगोलीय इकाई=1.496×1011 मीटर
पारसेक- पारसेक 'Parallactic second' का संक्षिप्त रूप है। यह दूरी का मात्रक है। यह 1 सेकेण्ड चाप का लम्बन प्रदर्शित करता है।
1 पारसेक=3×1016 मीटर

द्रव्यमान के मात्रक

S.I. पद्धति में द्रव्यमान का मात्रक 'किग्रा.' है। पेरिस के पास सेवरेस नगर में अन्तर्राष्ट्रीय माप तौल के कार्यालय में रखे प्लेटिनम–इरीडियम मिश्र धातु के एक बेलन का द्रव्यमान 'मानक किग्रा.' माना जाता है।
द्रव्यमान के मात्रक
मात्रकद्रव्यमान
1 टेराग्राम109 किग्रा
1 जीगाग्राम106 किग्रा
1 मेगाग्राम103 किग्रा
1 टन103 किग्रा
1 क्विटंल102 किग्रा
1 पिकोग्राम10-15 किग्रा
1 मिलीग्राम10-6 किग्रा
1 डेसीग्राम10-4 किग्रा
1 स्लग10.57 किग्रा
1 मीट्रिक टन1000 किग्रा
1 आउन्स28.35 ग्राम
1 पाउंड16 आउन्स (453.52 ग्राम)
1 किग्रा2.205 पाउंड
1 कैरेट205.3 मिलीग्राम
1 मेगाग्राम1 टन
1 ग्राम10-3 किग्रा

समय के मात्रक

S.I. पद्धति में समय का मात्रक 'सेकेण्ड' होता है। एक मध्याह्न से दूसरे मध्याह्न के बीच की अवधि को सौर दिन कहा जाता है तथा पूरे वर्ष के 'सौर दिनों' के माध्य को 'माध्य सौर दिन' कहते हैं। इस माध्य सौर दिवस का 1/86400 भाग एक सेकेण्ड के बराबर होता है।
समय के मात्रक
मात्रकसमय
1 पिकोसेकेण्ड10-12 सेकेण्ड
1 नैनोसेकेण्ड10-9 सेकेण्ड
1 माइक्रोसेकेण्ड10-6 सेकेण्ड
1 माइक्रोसेकेण्ड1-3 सेकेण्ड

वैद्युत धारा का मात्रक

विद्युत धारा मात्रक ऐम्पियर है। ऐम्पियर वह विद्युत धारा है, जो निर्वात में 1 मीटर की दूरी पर स्थित दो सीधे, लम्बे व समान्तर तारों में प्रवाहित होने पर, प्रत्येक तार की प्रति मीटर लम्बाई पर तारों के बीच 2×10-7 न्यूटन का बल उत्पन्न करती है।

ताप का मात्रक

ताप का मात्रक केल्विन है। सामान्य वायुमंडलीय दाब पर ग़लते बर्फ़ के ताप तथा जल के ताप के 100वें भाग को एक केल्विन (1 K) कहते हैं।

ज्योति तीव्रता का मात्रक

इसका मात्रक केन्डिला है। मानक स्रोत के खुले मुख के 1 सेमी2 क्षेत्रफल की ज्योति तीव्रता का 1/60वाँ भाग एक केन्डिला कहलाता है। जबकि स्रोत का ताप प्लेटिनम के गलनांक के बराबर हो।
इन सबको मूल राशियाँ कहते हैं। मूल राशियों के मात्रक एक–दूसरे से पृथक और स्वतंत्र होते हैं। साथ ही इन राशियों में से किसी एक को किसी अन्य मात्रकों में न तो बदला जा सकता है और न ही उससे सम्बन्धित किया जा सकता है। मूल राशियों के मात्रक को मूल मात्रक कहा जाता है। उपर्युक्त सात मूल भौतिक राशियों के अतिरिक्त दो पूरक मूल राशियाँ 'कोण' तथा 'घन कोण' भी होती हैं।

तलीय कोण का मात्रक

तलीय कोण का मात्रक रेडियन है। रेडियन वह कोण है, जो वृत्त की त्रिज्या के बराबर एक चाप, वृत्त के केन्द्र पर अन्तरित करता है।

घन कोण का मात्रक

घन कोण का मात्रक स्टेरेडियन है। 1 स्टेरेडियन वह घन कोण है, जो गोले के पृष्ठ का वह भाग जिसका क्षेत्रफल गोले की त्रिज्या के वर्ग के बराबर होता है, गोले के केन्द्र पर अन्तरित करता है।

Discovery Of Medical Science

चिकित्सा  विज्ञान सम्बन्धी अविष्कारDiscovery Of Medical Science
वैज्ञानिकखोज का नाम
बैटिन इंसुलिन
जी डोमागसल्फा ड्रग्स
डा. पल मुलरडी. डी. टी.
ओईजकमैनबेरी बेरी की  चिकित्सा
आर्थर बर्ग तथा जेम्स वाटसनआर. एन. ए.
जेम्स वाटसन तथा क्रिकडी. एन. ए.
सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंगपेनिसिलिन
एंड फ्लोरे(१९२९) विलियम हार्वे (१६२८)रुधिर परिवहन
कार्ल लैंडस्टीनररुधिर समूह
हैनीमैनहोम्योपैथी की स्थापना
फंकविटामिन
मैकुलनविटामिन ‘ए’
मैकुलनविटामिन ‘बी’
युजोक्स होल्कटविटामिन ‘सी’
एफ. जी. हॉपकिंस(१९९२)विटामिन ‘डी’ की खोज
एडवर्ड जेनर(१७९६)चेचक का टिका
ड्रेसरएस्प्रिन
रेबीक्लोरोक्विन(कुनैन)
हर गोविन्द खुरानाजेनेटिक    कोड
फिनलेटेरामाईसिन
ल्युवेनहॉकजीवाणु
रो बर्थटायफाइड के जीवाणु
रीडपीले बुखार की चिकित्सा
पॉल एरिकसिफिलिस की चिकित्सा
फिन्सेन  अल्ट्रावायलेट किरणों द्वारा चिकित्सा
रॉबर्ट कोच (१८८२)टी.बी. की चिकित्सा
लेनेक (१८१६)स्टेथोस्कोप
लॉर्ड जोसेफ लिस्टर(१८६७)एंटीसेप्टिक द्वारा चिकित्सा
लुई पाश्चर(१८८२)हाईड्रोफोबिया की चिकित्सा
डा. रोनल्ड रॉस(१९२०)मलेरिया की चिकित्सा
डा. जोन्स ई.साल्क(१९५५)एंटी पोलियो वैक्सीन
सर जेम्स हैरिसनक्लोरोफॉर्म की खोज
वैक्समैनस्ट्रेप्तोमाइसिन
क्रिश्चियंस बर्नार्डहृदय प्रत्यारोपण
हैनीमैनहोम्योपैथी