इस ब्लॉग्स को सृजन करने में आप सभी से सादर सुझाव आमंत्रित हैं , कृपया अपने सुझाव और प्रविष्टियाँ प्रेषित करे , इसका संपूर्ण कार्य क्षेत्र विश्व ज्ञान समुदाय हैं , जो सभी प्रतियोगियों के कॅरिअर निर्माण महत्त्वपूर्ण योगदान देगा ,आप अपने सुझाव इस मेल पत्ते पर भेज सकते हैं - chandrashekhar.malav@yahoo.com
राजस्थान: पशुधन व डेयरी विकास योजनाएं / Rajasthan: Livestock and Dairy Development Plans
➲ राजस्थान पशुधन निःशुल्क दवा योजना - 15 अगस्त 2012 से प्रारंभ - उद्देश्य: राज्य के 5.67 करोड़ पशुधन (1.21 करोड़ गाएं, 1.11 करोड़ भैंसें, 2.15 करोड़ बकरियां, 1.11 करोड़ भेड़ें, 4.22 लाख ऊंट आदि) हेतु 110 आवश्यक औषधियों (पहले 87) व 13 सर्जिकल मेटेरियल की निःशुल्क उपलब्धता सुनिश्चित करना।
➲ राजस्थान दुग्ध उत्पादक संबल योजना - राज्य सरकार के सहकारी दुग्ध उत्पादक संघों में दूध की आपूर्ति करने वाले पशुपालकों को राज्य सरकार द्वारा 2 रू. प्रति लीटर की दर सं अनुदान उपलब्ध करवाना।
➲ अविका क्रेडिट कार्ड योजना - केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से वर्ष 2004-05 में प्रारंभ भेंडपालकों को ऋण प्रदान करने की योजना
➲ दुग्ध व्यवसाय के लिए अत्यंत उपयोगी गाय की वह नस्ल जो लालसिंधि व साहीवाल की मिश्रित नस्ल है - राठी
➲ थारपरकर नस्ल की गायें मूलतः बाड़मेर जिले से संबंधित है।
➲ थारपारकर नस्ल स्थानीय भागों में मालाणी नस्ल के नाम से भी जानी जाती है।
➲ गाय की प्रमुख नस्ले:- कांकरेज (सांचैरी), मालवी, थारपारकर (मालाणी), हरियाणवी, राठी, साहीवाल, लालसिंधि, गिर (रेंडा/अजमेरा), नागौरी, मेवाती (कोठी)
➲ नागौरी बैलों का उत्पति स्थल नागौर का समीपवर्ती सुहालक क्षेत्र माना जाता है।
➲ राजस्थान की कामधेनु के रूप में प्रसिद्ध राठी नस्ल गाय की सर्वश्रेष्ठ नस्ल मानी जाती है।
➲ बैलों की सर्वोतम नस्ल है - नागौरी
➲ राठी नस्ल की गायें मुख्यतः किन किन जिलों में पाई जाती है - गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर
➲ बाड़मेर जिले का मालाणी क्षेत्र में गाय की किस नस्ल की उत्पति स्थल के रूप में प्रसिद्ध क्षेत्र है - थारपारकर
➲ गाय की गीर नस्ल के अन्य नाम - रेंडा/अजमेरा
➲ राजस्थान में पाई जाने वाली गाय की वह नस्ल जो सर्वाधिक दूध देती है - राठी
➲ बोझा ढोने व तेज चलने के लिए प्रसिद्ध गाय नस्ल - कांकरेज
➲ गाय की वे दो नस्ले जो केवल बैलों के लिए पाली जाती है/बैलों हेतु सर्वाधिक प्रसिद्ध दो नस्लें - नागौरी-मालवी
➲ केवल दूध उत्पादन हेतु प्रसिद्ध गाय की दो नस्लें - राठी-गीर
➲ गाय की वह नस्ल जो द्विप्रयोजनार्थ (दूध एवं बैल दोनों हेतु) प्रसिद्ध है - थारपारकर
➲ नागौर नस्ल के बैल कृषि कार्य हेतु सर्वोतम माने जाते है।
➲ राजस्थान के उतरी-पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश में पायी जाने वाली गाय की दो मुख्य नस्लें - राठी व थारपारकर
➲ नस्ल - उत्पति स्थल - क्षेत्र
➲ भैंस की सबसे श्रेष्ठ नस्ल - मुर्रा (खुंडी)
➲ दक्षिण राजस्थान में पायी जाने वाली भैंस की एक प्रमुख नस्ल - जाफरावादी
➲ सर्वाधिक दूध देने वाली भैंस की नस्ल - मुर्रा (खुंडी)
➲ राजस्थान में मुख्य रूप से भैंस की मुर्रा-महेसाना-जाफरावादी-सूरती नस्लें पाई जाती है।
➲ मुर्रा नस्ल की भैंस राजस्थान के किन-किन जिलों में पाई जाती है - जयपुर-अलवर-भरतपुर (पूर्वी राज.)
➲ सिरोही व जालोर जिलों में पाई जाने वाली भैंस नस्ल - महेसाना
➲ गुजरात के समीपवर्ती क्षेत्र (दक्षिण राज.) में पाई जाने वाली भैंस की नस्लें - जाफरावादी-सूरती
➲ गाय दक्षिणी राजस्थान में जबकि भैंस पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक पाई जाती है।
➲ राजस्थान में भेड़ की किस नस्ल से सर्वाधिक ऊन प्राप्त होती है - जैसलमेरी
➲ भेड़ की कौनसी नस्ल भारतीय मैरिनों कहलाती है - चौकला
➲ किस नस्ल की भेड़ से सर्वाधिक लंबे रेशे की ऊन प्राप्त होती है - मगरा
➲ सन् 1962 में केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में स्थापित किया गया।
➲ राजस्थान में किस नस्ल की भेड़ों की संख्या सर्वाधिक है - मारवाड़ी
➲ भेड़ की द्विप्रयोजनीय नस्लें - सोनाड़ी-मालपुरा
➲ सर्वाधिक दूध देने वाली भेड़ - सोनाड़ी
➲ दक्षिण राजस्थान में पाई जाने वाली भेड़ की प्रमुख नस्ल - सोनाड़ी
➲ अच्छी किस्म की मेरिनो ऊन के लिए प्रसिद्ध भेड़ - चौकला
➲ उतरी राजस्थान में पायी जाने वाली प्रमुख भेड़ - नाली
➲ क्राॅस ब्रीडिग के माध्यम से विकसित भेड़ नस्लें - चौकला-सोनाड़ी-मालवुरा
➲ 75 प्रतिशत काले व 25 सफेद मुंह वाली बागड़ी नस्ल की भेड़ किस जिले में पाई जाती है - अलवर
➲ राजस्थान में भेड़ की वह नस्ल जिसकी ऊन सर्वोतम होती है - चौकला
➲ लंबी दूरी तय करने व अधिक समय तक निरोग रहने के लिए प्रसिद्ध भेड़ नस्ल - मारवाड़ी
➲ जैसलमेरी भेड़ की ऊन से गलीचे व मगरा भेड़ की ऊन से कालीन बनाए जाते है।
➲ भारत की लगभग 25 प्रतिशत भेड़ें राजस्थान में पाई जाती है।
➲ नस्ल - क्षेत्र
➲ बकरी की किस नस्ल का विकास काजरी के वैज्ञानिकों ने किया - शेखावाटी
➲ नागौर जिले का वह स्थान जहां की बकरियां प्रसिद्ध है - बगरू (वरूण)
➲ राजस्थान में बकरी की वह नस्ल जो सर्वाधिक दूध देती है एवं बहरोड़ (अलवर) में पायी जाती है - जखराना (अलवरी)
➲ बकरी की सर्वाधिक सुंदर नस्ल - बारबरी
➲ किस नस्ल की बकरी के सींग नहीं होते है - शेखावाटी
➲ राजस्थान में बकरी की सर्वश्रेष्ठ नस्ल एवं सर्वाधिक दूध देने वाली नस्ल - जखराना
➲ बकरी की सर्वाधिक सुंदरता नस्ल वाली बारबरी किस क्षेत्र में पाई जाती है - पूर्वी राजस्थान
➲ राजस्थान में संपूर्ण भारत की लगभग 28 प्रतिशत बकरियां पाई जाती है।
➲ मांस उत्पादन के लिए बकरी की कौनसी नस्ल विशेष रूप से जानी जाती है - लोही
➲ दूध उत्पादन के लिए बकरी की कौनसी नस्ल प्रसिद्ध है - झखराना
➲ बकरी की परबतसर नस्ल हरियाणा की बीटल व राजस्थान की सिरोही नस्ल का मिश्रण है।
➲ बरबरी नस्ल की बकरी पूर्वी राजस्थान में पाई जाती है।
➲ भेड़ एवं बकरी दोनों में ही राजस्थान देश में दूसरा स्थान रखता है।
➲ मांस उत्पादन के लिए बकरी की दो सर्वाधिक प्रसिद्ध नस्लें - लोही-मारवाड़ी
➲ ऊंट पालन की दृष्टि से राजस्थान में देश में प्रथम स्थान है।
➲ ऊंट पालक जाति - रेबारी
➲ ऊंट पालन की दृष्टि में राजस्थान के दो प्रमुख जिले - बाड़मेर-बीकानेर
➲ जैसलमेर जिले का वह स्थान जहां के ऊंट विश्वभर में प्रसिद्ध है - नाचना
➲ सवारी की दृष्टि से किस स्थान का ऊंट सर्वश्रेष्ठ माना जाता है - गोमठ (फलौदी)
➲ बोझा ढोने व तेज चलने के लिए ऊंट की सर्वश्रेष्ठ नस्ल है - बीकानेरी
➲ नांचना का ऊंट जैसलमेर जिले में पाया जाता है।
➲ राजस्थान में संपूर्ण भारत के 65-70 प्रतिशत ऊंट पाये जाते है।
➲ राजस्थान में ऊंटों की सर्वाधिक संख्या पश्चिमी जिलों में है।
➲ राजस्थान में पाई जाने वाली ऊंटों की नस्लें - जैसलमेरी-बीकानेरी (मुख्य)-कच्छी-सिंधी
➲ कच्छी नस्ल का संबंध किस पशु से है - ऊंट
➲ स्थान की दृष्टि से नाचना का ऊंट जबकि नस्ल की दृष्टि से कच्छी नस्ल का ऊंट सबसे अच्छा माना जाता है।
➲ मतवाली चाल के लिए जैसलमेरी ऊंट प्रसिद्ध है।
➲ भारत के 50 प्रतिशत ऊंट बीकानेरी नस्ल के है।
➲ ऊंटों में होने वाला प्रमुख रोग - सर्रा (तिवरसा)
➲ बाड़मेर जिले की सिवाना तहसील मालानी नस्ल के घोड़ों के लिए प्रसिद्ध है।
➲ घोड़ों की सर्वाधिक संख्या वाले दो जिले - बाड़मेर-जालोर
➲ कुक्कुट (मुर्गी) पालन की दृष्टि से अग्रणी जिला है - अजमेर
➲ मुर्गीपालन प्रशिक्षण संस्थान - अजमेर
➲ राजस्थान का राज्य पशु चिंकारा (चैसिंगा हिरण) राजस्थान के किस भाग में सर्वाधिक पाया जाता है - दक्षिणी
➲ बकरे व नागौरी बैलों के लिए नागौर जिले की परबतसर तहसील का बाजवास गांव प्रसिद्ध है।
➲ राजस्थान का सबसे बड़ा ऊन उत्पादक जिला - जोधपुर
➲ पशुधन की दृष्टि से राजस्थान का देश में दूसरा स्थान है।
➲ सर्वाधिक पशु संख्या वाला जिला - बाड़मेर
➲ सर्वाधिक पशु घनत्व वाला जिला - डूंगरपुर
➲ पिछली पशु गणना - 2007 में
➲ दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान के दो प्रमुख जिले - जयपुर-गंगानगर
➲ राजस्थान में सर्वाधिक संख्या में पाया जाने वाला पशु है - बकरी
➲ देश के कुल पशुधन का 11.2 प्रतिशत राजस्थान में है।
➲ पश्चिमी राजस्थान में किस पशु पर आर्थिक निर्भरता सर्वाधिक है - भेड़
➲ राजस्थान की अर्थव्यवस्था में पशुधन का योगदान है - लगभग 5 प्रतिशत
➲ राजस्थान के मरूस्थली क्षेत्रों में लोगों की आजीविका का मुख्य स्रोत/साधन है - पशुपालन
➲ केंद्रीय पशु प्रजनन केंद्र - सूरतगढ
➲ केंद्रीय पशुधन अनुसंधान संस्थान - सूरतगढ
➲ राजस्थान का एकमात्र पशु विज्ञान एवं चिकित्सा महाविद्यालय - बीकानेर
➲ राजस्थान का एकमात्र दुग्ध विज्ञान एवं टेक्नाॅलोजी महाविद्यालय - उदयपुर
➲ केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड - जोधपुर
➲ केंद्रीय ऊन विश्लेषण प्रयोगशाला - बीकानेर
➲ शीप एंड वूल ट्रेनिंग संस्थान - जयपुर
➲ एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी - बीकानेर
➲ राजस्थान देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 9-10 प्रतिशत भाग उत्पादित कर तीसरे स्थान पर है।
➲ ऊन उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का सबसे अग्रणी जिला - जोधपुर
➲ राजस्थान में ऊंटों की संख्या समस्त पशुधन संख्या का मात्र 1 प्रतिशत है।
➲ राजस्थान में सर्वाधिक संख्या में पाये जाने वाले चार पशु (क्रमशः) - बकरी-गाय-भैंस-भेड़
➲ समस्त राजस्थान की 65 प्रतिशत से अधिक भेंड़े व 80 प्रतिशत ऊंट उतरी व पश्चिमी राजस्थान में पाये जाते है।
➲ किस पशु की दृष्टि से राजस्थान का देश में एकाधिकार है - ऊंट
➲ गाय-भैंस-भेड़-बकरी की सर्वाधिक दूध देने वाली नस्लें - राठी-मुर्रा-सोनाड़ी-जखराना
➲ पशु नस्ल के आधार पर राजस्थान को दस भागों में बांटा जा सकता है।
➲ राजस्थान संपूर्ण देश की लगभग 40 प्रतिशत ऊन उत्पादित कर प्रथम स्थान पर है।
➲ अविका क्रेडिट कार्ड योजना - केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से वर्ष 2004-05 में प्रारंभ भेंडपालकों को ऋण प्रदान करने की योजना
➲ अविका कवच येाजना - भेड़पालकों को भेड़ों का बीमा लाभ प्रदान करने की योजना
➲ अविका पाल जीवन रक्षक योजना - भेड़पालकों का बीमा कराने की योजना
➲ अविका रक्षक योजना - भेड़पालकों से संबंधित
➲ गोपाल योजना - विश्व बैंक की सहायता से 2 अक्टूबर 1990 से दक्षिण पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में प्रारंभ गोपाल योजना के तहत पशुधन नस्ल सुधार के माध्यम से पशुपालकों के आर्थिक स्तर में सुधार लाया जाता है।
➲ कामधेनु योजना - गौशालाओं को उन्नत नस्ल के दुधारू पशुओं के प्रजनन केंद्र बनाने हेतु वर्ष 1997-98 में कामधेनु योजना प्रारंभ की गई।
➲ ग्राम आधार योजना का संबंध किससे है - पशुपालन के विकास से
➲ राजस्थान राज्य सहकारी डेयरी फैडरेशन का प्रसिद्ध पैकिंग दूध उत्पाद - ट्रेटापेक
➲ झालरापाटन डेयरी का प्रसिद्ध उत्पाद - पोस्ता बर्फी
➲ आॅपरेशन फ्लड व श्वेत क्रांति का आरंभ वर्ष 1970 में किया गया।
➲ जयपुर स्थित राजस्थान राज्य सहकारी डेयरी फैडरेशन की स्थापना वर्ष 1977 में हुई।
➲ राजस्थान राज्य की सबसे बड़ी डेयरी - रानीवाड़ा डेयरी
➲ जन श्री योजना - दुग्ध उत्पादकों के लिए आरसीडीएकफ द्वारा संचालित बीमा योजना
➲ किस गांव में राजस्थान की पहली महिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति प्रांरभ की गई - भोजूसर (बीकानेर)
➲ राजस्थान की पहली डेयरी - पदमा डेयरी (अजमेर)
➲ देश की पहली केमल मिल्क डेयरी / ऊंट दुग्ध डेयरी जोड़बीर (बीकानेर) में स्थापित की गई।
➲ कामधेनु योजना वर्ष 1997-98 में प्रांरभ की गई।
......................................................................................................................
राजस्थान: पशु मेले / Rajasthan: Animal Fairs
➲ राजस्थान में भरे जाने वाले राज्य स्तरीय पशु मेलों की संख्या है - 10 दस
➲ सर्वाधिक राज्य स्तरीय पशु मेले किस जिले में आयोजित होते है - नागौर (3)
➲ वह स्थान जहां सर्वाधिक राज्य स्तरीय पशु मेले आयोजित होते है - झालरापाटन (2)
➲ पुष्कर पशु मेला नवंबर माह में कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
➲ तेजाजी पशु मेला कब भरता है - श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या
➲ नागौर नस्ल के बैलों हेतू प्रसिद्ध रामदेव पशु मेला कब भरता है - माघ शुक्ला 1 से माघ पूर्णिमा तक
➲ सर्वाधिक लंबी अवधि तक अर्थात एक माह तक लगने वाला पशु मेला - गोगामेडी पशु मेला
➲ गोगामेड़ी पशु मेला श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद पूर्णिमा तक भरता है।
➲ हाड़ौती क्षेत्र का सबसे बड़ा व सबसे प्रसिद्ध पशु मेला - गोमती सागर पशु मेला
➲ आमदनी के लिहाज से राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला/राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला - वीर तेजाजी पशु मेला, परबतसर
➲ राजस्थान का कौनसा पशु मेला अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है - पुष्कर पशु मेला
➲ गधों के मेले का आयोजन कहां होता है - लूणियावास (जयपुर)
➲ किस पशु मेले के पश्चात माल मेला आयोजित होता है - महाशिवरात्रि पशु मेला
➲ थारपारकर व काकंरेज नस्ल के क्रय-विक्रय हेतु प्रसिद्ध पशु मेला है - मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा
➲ कौनसे दो राज्य स्तरीय पशु मेले एक ही दिन (श्रावण पूर्णिमा) से शुरू होते है - गोगामेड़ी व तेजाजी
➲ शेखावाटी का प्रसिद्ध बदराना पशु मेला - नवलगढ (झुंझुनू)
➲ 10 राज्य स्तरीय पशु मेले -
➲ सर्वाधिक राज्य स्तरीय पशु मेले किस जिले में आयोजित होते है - नागौर (3)
➲ वह स्थान जहां सर्वाधिक राज्य स्तरीय पशु मेले आयोजित होते है - झालरापाटन (2)
➲ पुष्कर पशु मेला नवंबर माह में कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
➲ तेजाजी पशु मेला कब भरता है - श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या
➲ नागौर नस्ल के बैलों हेतू प्रसिद्ध रामदेव पशु मेला कब भरता है - माघ शुक्ला 1 से माघ पूर्णिमा तक
➲ सर्वाधिक लंबी अवधि तक अर्थात एक माह तक लगने वाला पशु मेला - गोगामेडी पशु मेला
➲ गोगामेड़ी पशु मेला श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद पूर्णिमा तक भरता है।
➲ हाड़ौती क्षेत्र का सबसे बड़ा व सबसे प्रसिद्ध पशु मेला - गोमती सागर पशु मेला
➲ आमदनी के लिहाज से राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला/राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला - वीर तेजाजी पशु मेला, परबतसर
➲ राजस्थान का कौनसा पशु मेला अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है - पुष्कर पशु मेला
➲ गधों के मेले का आयोजन कहां होता है - लूणियावास (जयपुर)
➲ किस पशु मेले के पश्चात माल मेला आयोजित होता है - महाशिवरात्रि पशु मेला
➲ थारपारकर व काकंरेज नस्ल के क्रय-विक्रय हेतु प्रसिद्ध पशु मेला है - मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा
➲ कौनसे दो राज्य स्तरीय पशु मेले एक ही दिन (श्रावण पूर्णिमा) से शुरू होते है - गोगामेड़ी व तेजाजी
➲ शेखावाटी का प्रसिद्ध बदराना पशु मेला - नवलगढ (झुंझुनू)
➲ 10 राज्य स्तरीय पशु मेले -
#
|
पशु मेला
|
स्थान
|
मुख्य नस्ल
|
01.
|
पुष्कर
|
पुष्कर (अजमेर)
|
गीर
|
02.
|
महाशिवरात्रि
|
करौली
|
हरियाणवी
|
03.
|
मल्लीनाथ
|
तिलवाड़ा (बाड़मेर)
|
थारपारकर-कांकरेज
|
04.
|
गोमतीसागर
|
झालरापाटन (झालावाड़)
|
मालवी
|
05.
|
चंद्रभागा
|
झालरापाटन (झालावाड़)
|
मालवी
|
06.
|
श्री बलदेव
|
मेड़ता सिटी (नागौर)
|
नागौरी
|
07.
|
वीर तेजाजी
|
परबतसर (नागौर)
|
नागौरी
|
08.
|
बाबा रामदेव
|
नागौर
|
नागौरी
|
09.
|
जसवंत
|
भरतपुर
|
हरियाणवी
|
10.
|
गोगामेड़ी
|
गोगामेड़ी (हनुमानगढ)
|
हरियाणवी
|
...............................................................................................................
राजस्थान: पशुधन / Rajasthan: Livestock
गाय
➲ दुग्ध व्यवसाय के लिए अत्यंत उपयोगी गाय की वह नस्ल जो लालसिंधि व साहीवाल की मिश्रित नस्ल है - राठी
➲ थारपरकर नस्ल की गायें मूलतः बाड़मेर जिले से संबंधित है।
➲ थारपारकर नस्ल स्थानीय भागों में मालाणी नस्ल के नाम से भी जानी जाती है।
➲ गाय की प्रमुख नस्ले:- कांकरेज (सांचैरी), मालवी, थारपारकर (मालाणी), हरियाणवी, राठी, साहीवाल, लालसिंधि, गिर (रेंडा/अजमेरा), नागौरी, मेवाती (कोठी)
➲ नागौरी बैलों का उत्पति स्थल नागौर का समीपवर्ती सुहालक क्षेत्र माना जाता है।
➲ राजस्थान की कामधेनु के रूप में प्रसिद्ध राठी नस्ल गाय की सर्वश्रेष्ठ नस्ल मानी जाती है।
➲ बैलों की सर्वोतम नस्ल है - नागौरी
➲ राठी नस्ल की गायें मुख्यतः किन किन जिलों में पाई जाती है - गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर
➲ बाड़मेर जिले का मालाणी क्षेत्र में गाय की किस नस्ल की उत्पति स्थल के रूप में प्रसिद्ध क्षेत्र है - थारपारकर
➲ गाय की गीर नस्ल के अन्य नाम - रेंडा/अजमेरा
➲ राजस्थान में पाई जाने वाली गाय की वह नस्ल जो सर्वाधिक दूध देती है - राठी
➲ बोझा ढोने व तेज चलने के लिए प्रसिद्ध गाय नस्ल - कांकरेज
➲ गाय की वे दो नस्ले जो केवल बैलों के लिए पाली जाती है/बैलों हेतु सर्वाधिक प्रसिद्ध दो नस्लें - नागौरी-मालवी
➲ केवल दूध उत्पादन हेतु प्रसिद्ध गाय की दो नस्लें - राठी-गीर
➲ गाय की वह नस्ल जो द्विप्रयोजनार्थ (दूध एवं बैल दोनों हेतु) प्रसिद्ध है - थारपारकर
➲ नागौर नस्ल के बैल कृषि कार्य हेतु सर्वोतम माने जाते है।
➲ राजस्थान के उतरी-पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश में पायी जाने वाली गाय की दो मुख्य नस्लें - राठी व थारपारकर
➲ नस्ल - उत्पति स्थल - क्षेत्र
- नागौरी - नागौर का समीपवर्ती सुहालक क्षेत्र - नागौर
- थारपारकर - बाड़मेर का मालाणी क्षेत्र - बाड़मेर-जोधपुर-जैसलमेर
- कांकरेज - जालोर का सांचैर क्षेत्र - जालौर-सिरोही-पाली-बाड़मेर (द.प. राजस्थान)
- मालवी - झालावाड़ का मालवी क्षेत्र - झालावाड़-कोटा
- गीर/अजमेरा/रेंडा - मेवाती
- राठी - अजमेर-पाली-भीलवाड़ा
- अलवर-भरतपुर - गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर
भैंस
➲ भैंस की प्रमुख नस्लें:- मुर्रा (खुंडी), भदावरी, सूरती, महेसाना, नागपुरी, मुरादाबादी, जमना, जाफरावादी
➲ भैंस की सबसे श्रेष्ठ नस्ल - मुर्रा (खुंडी)
➲ दक्षिण राजस्थान में पायी जाने वाली भैंस की एक प्रमुख नस्ल - जाफरावादी
➲ सर्वाधिक दूध देने वाली भैंस की नस्ल - मुर्रा (खुंडी)
➲ राजस्थान में मुख्य रूप से भैंस की मुर्रा-महेसाना-जाफरावादी-सूरती नस्लें पाई जाती है।
➲ मुर्रा नस्ल की भैंस राजस्थान के किन-किन जिलों में पाई जाती है - जयपुर-अलवर-भरतपुर (पूर्वी राज.)
➲ सिरोही व जालोर जिलों में पाई जाने वाली भैंस नस्ल - महेसाना
➲ गुजरात के समीपवर्ती क्षेत्र (दक्षिण राज.) में पाई जाने वाली भैंस की नस्लें - जाफरावादी-सूरती
➲ गाय दक्षिणी राजस्थान में जबकि भैंस पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक पाई जाती है।
भेंड़
➲ भेंड़ों की सर्वाधिक संख्या वाले जिले - बाड़मेर-बीकानेर
➲ राजस्थान में भेड़ की किस नस्ल से सर्वाधिक ऊन प्राप्त होती है - जैसलमेरी
➲ भेड़ की कौनसी नस्ल भारतीय मैरिनों कहलाती है - चौकला
➲ किस नस्ल की भेड़ से सर्वाधिक लंबे रेशे की ऊन प्राप्त होती है - मगरा
➲ सन् 1962 में केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में स्थापित किया गया।
➲ राजस्थान में किस नस्ल की भेड़ों की संख्या सर्वाधिक है - मारवाड़ी
➲ भेड़ की द्विप्रयोजनीय नस्लें - सोनाड़ी-मालपुरा
➲ सर्वाधिक दूध देने वाली भेड़ - सोनाड़ी
➲ दक्षिण राजस्थान में पाई जाने वाली भेड़ की प्रमुख नस्ल - सोनाड़ी
➲ अच्छी किस्म की मेरिनो ऊन के लिए प्रसिद्ध भेड़ - चौकला
➲ उतरी राजस्थान में पायी जाने वाली प्रमुख भेड़ - नाली
➲ क्राॅस ब्रीडिग के माध्यम से विकसित भेड़ नस्लें - चौकला-सोनाड़ी-मालवुरा
➲ 75 प्रतिशत काले व 25 सफेद मुंह वाली बागड़ी नस्ल की भेड़ किस जिले में पाई जाती है - अलवर
➲ राजस्थान में भेड़ की वह नस्ल जिसकी ऊन सर्वोतम होती है - चौकला
➲ लंबी दूरी तय करने व अधिक समय तक निरोग रहने के लिए प्रसिद्ध भेड़ नस्ल - मारवाड़ी
➲ जैसलमेरी भेड़ की ऊन से गलीचे व मगरा भेड़ की ऊन से कालीन बनाए जाते है।
➲ भारत की लगभग 25 प्रतिशत भेड़ें राजस्थान में पाई जाती है।
➲ नस्ल - क्षेत्र
- चौकला - चुरू-झुंझुनू-सीकर (शेखावाटी)
- मगरा (बीकानेरी चैकला) - जैसलमेर-बाड़मेर-बीकानेर-नागौर-चुरू
- जैसलमेरी - जैसलमेर-बाड़मेर-जोधपुर
- नाली - गंगानगर-हनुमानगढ-चुरू-झुंझुनू
- पूगल - बीकानेर-जैसलमेर
- मालपुरा (देशी नस्ल) - अजमेर-टोंक-भीलवाड़ा
- सोनाड़ी (चनोथर) - जोधपुर-नागौर-पाली के घुमक्कड़ रेवड़ों में
- बागड़ी - अलवर
बकरी
➲ राजस्थान में बकरी की प्रमुख नस्लें - शेखावाटी, मारवाड़ी, जमनापरी, बड़वारी, अलवरी (जखराना), सिरोही, लोही, झरवाड़ी➲ बकरी की किस नस्ल का विकास काजरी के वैज्ञानिकों ने किया - शेखावाटी
➲ नागौर जिले का वह स्थान जहां की बकरियां प्रसिद्ध है - बगरू (वरूण)
➲ राजस्थान में बकरी की वह नस्ल जो सर्वाधिक दूध देती है एवं बहरोड़ (अलवर) में पायी जाती है - जखराना (अलवरी)
➲ बकरी की सर्वाधिक सुंदर नस्ल - बारबरी
➲ किस नस्ल की बकरी के सींग नहीं होते है - शेखावाटी
➲ राजस्थान में बकरी की सर्वश्रेष्ठ नस्ल एवं सर्वाधिक दूध देने वाली नस्ल - जखराना
➲ बकरी की सर्वाधिक सुंदरता नस्ल वाली बारबरी किस क्षेत्र में पाई जाती है - पूर्वी राजस्थान
➲ राजस्थान में संपूर्ण भारत की लगभग 28 प्रतिशत बकरियां पाई जाती है।
➲ मांस उत्पादन के लिए बकरी की कौनसी नस्ल विशेष रूप से जानी जाती है - लोही
➲ दूध उत्पादन के लिए बकरी की कौनसी नस्ल प्रसिद्ध है - झखराना
➲ बकरी की परबतसर नस्ल हरियाणा की बीटल व राजस्थान की सिरोही नस्ल का मिश्रण है।
➲ बरबरी नस्ल की बकरी पूर्वी राजस्थान में पाई जाती है।
➲ भेड़ एवं बकरी दोनों में ही राजस्थान देश में दूसरा स्थान रखता है।
➲ मांस उत्पादन के लिए बकरी की दो सर्वाधिक प्रसिद्ध नस्लें - लोही-मारवाड़ी
ऊंट
➲ सन् 1984 में केंद्रीय ऊंट प्रजनन केंद्र कहां स्थापित किया गया - जोड़बीर (बीकानेर)➲ ऊंट पालन की दृष्टि से राजस्थान में देश में प्रथम स्थान है।
➲ ऊंट पालक जाति - रेबारी
➲ ऊंट पालन की दृष्टि में राजस्थान के दो प्रमुख जिले - बाड़मेर-बीकानेर
➲ जैसलमेर जिले का वह स्थान जहां के ऊंट विश्वभर में प्रसिद्ध है - नाचना
➲ सवारी की दृष्टि से किस स्थान का ऊंट सर्वश्रेष्ठ माना जाता है - गोमठ (फलौदी)
➲ बोझा ढोने व तेज चलने के लिए ऊंट की सर्वश्रेष्ठ नस्ल है - बीकानेरी
➲ नांचना का ऊंट जैसलमेर जिले में पाया जाता है।
➲ राजस्थान में संपूर्ण भारत के 65-70 प्रतिशत ऊंट पाये जाते है।
➲ राजस्थान में ऊंटों की सर्वाधिक संख्या पश्चिमी जिलों में है।
➲ राजस्थान में पाई जाने वाली ऊंटों की नस्लें - जैसलमेरी-बीकानेरी (मुख्य)-कच्छी-सिंधी
➲ कच्छी नस्ल का संबंध किस पशु से है - ऊंट
➲ स्थान की दृष्टि से नाचना का ऊंट जबकि नस्ल की दृष्टि से कच्छी नस्ल का ऊंट सबसे अच्छा माना जाता है।
➲ मतवाली चाल के लिए जैसलमेरी ऊंट प्रसिद्ध है।
➲ भारत के 50 प्रतिशत ऊंट बीकानेरी नस्ल के है।
➲ ऊंटों में होने वाला प्रमुख रोग - सर्रा (तिवरसा)
अन्य
➲ बाड़मेर का मालानी क्षेत्र किस पशु की उपलब्धि के आधार पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है - घोड़ा➲ बाड़मेर जिले की सिवाना तहसील मालानी नस्ल के घोड़ों के लिए प्रसिद्ध है।
➲ घोड़ों की सर्वाधिक संख्या वाले दो जिले - बाड़मेर-जालोर
➲ कुक्कुट (मुर्गी) पालन की दृष्टि से अग्रणी जिला है - अजमेर
➲ मुर्गीपालन प्रशिक्षण संस्थान - अजमेर
➲ राजस्थान का राज्य पशु चिंकारा (चैसिंगा हिरण) राजस्थान के किस भाग में सर्वाधिक पाया जाता है - दक्षिणी
➲ बकरे व नागौरी बैलों के लिए नागौर जिले की परबतसर तहसील का बाजवास गांव प्रसिद्ध है।
➲ राजस्थान का सबसे बड़ा ऊन उत्पादक जिला - जोधपुर
➲ पशुधन की दृष्टि से राजस्थान का देश में दूसरा स्थान है।
➲ सर्वाधिक पशु संख्या वाला जिला - बाड़मेर
➲ सर्वाधिक पशु घनत्व वाला जिला - डूंगरपुर
➲ पिछली पशु गणना - 2007 में
➲ दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान के दो प्रमुख जिले - जयपुर-गंगानगर
➲ राजस्थान में सर्वाधिक संख्या में पाया जाने वाला पशु है - बकरी
➲ देश के कुल पशुधन का 11.2 प्रतिशत राजस्थान में है।
➲ पश्चिमी राजस्थान में किस पशु पर आर्थिक निर्भरता सर्वाधिक है - भेड़
➲ राजस्थान की अर्थव्यवस्था में पशुधन का योगदान है - लगभग 5 प्रतिशत
➲ राजस्थान के मरूस्थली क्षेत्रों में लोगों की आजीविका का मुख्य स्रोत/साधन है - पशुपालन
➲ केंद्रीय पशु प्रजनन केंद्र - सूरतगढ
➲ केंद्रीय पशुधन अनुसंधान संस्थान - सूरतगढ
➲ राजस्थान का एकमात्र पशु विज्ञान एवं चिकित्सा महाविद्यालय - बीकानेर
➲ राजस्थान का एकमात्र दुग्ध विज्ञान एवं टेक्नाॅलोजी महाविद्यालय - उदयपुर
➲ केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड - जोधपुर
➲ केंद्रीय ऊन विश्लेषण प्रयोगशाला - बीकानेर
➲ शीप एंड वूल ट्रेनिंग संस्थान - जयपुर
➲ एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी - बीकानेर
➲ राजस्थान देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 9-10 प्रतिशत भाग उत्पादित कर तीसरे स्थान पर है।
➲ ऊन उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का सबसे अग्रणी जिला - जोधपुर
➲ राजस्थान में ऊंटों की संख्या समस्त पशुधन संख्या का मात्र 1 प्रतिशत है।
➲ राजस्थान में सर्वाधिक संख्या में पाये जाने वाले चार पशु (क्रमशः) - बकरी-गाय-भैंस-भेड़
➲ समस्त राजस्थान की 65 प्रतिशत से अधिक भेंड़े व 80 प्रतिशत ऊंट उतरी व पश्चिमी राजस्थान में पाये जाते है।
➲ किस पशु की दृष्टि से राजस्थान का देश में एकाधिकार है - ऊंट
➲ गाय-भैंस-भेड़-बकरी की सर्वाधिक दूध देने वाली नस्लें - राठी-मुर्रा-सोनाड़ी-जखराना
➲ पशु नस्ल के आधार पर राजस्थान को दस भागों में बांटा जा सकता है।
➲ राजस्थान संपूर्ण देश की लगभग 40 प्रतिशत ऊन उत्पादित कर प्रथम स्थान पर है।
.........................................................................................................................
राजस्थान: भौगोलिक उपनाम / Rajasthan: Geographical Nicknames
➲ अभ्रक की मंडी - भीलवाड़ा
➲ आदिवासियों का शहर - बांसवाड़ा
➲ अन्न का कटोरा - श्री गंगानगर
➲ औजारों का शहर - नागौर
➲ आइसलैंड आॅफ ग्लोरी/रंग श्री द्वीप - जयपुर
➲ उद्यानों/बगीचों का शहर - केाटा
➲ ऊन का घर - बीकानेर
➲ ख्वाजा की नगरी - अजमेर
➲ गलियों का शहर - जैसलमेर
➲ गुलाबी नगरी - जयपुर
➲ घंटियों का शहर - झालरापाटन
➲ छोटी काशी/दूसरी काशी - बूंदी
➲ जलमहलों की नगरी - डीग
➲ झीलों की नगरी - उदयपुर
➲ वस्त्र नगरी - भीलवाड़ा
➲ थार का घड़ा - चंदन नलकूप, जैसलमेर
➲ थार का कल्पवृक्ष - खेजड़ी
➲ देवताओं की उपनगरी - पुष्कर
➲ नवाबों का शहर - टोंक
➲ पूर्व का पेरिस/भारत का पेरिस - जयपुर
➲ पूर्व का वेनिस - उदयपुर
➲ पहाड़ों की नगरी - डूंगरपुर
➲ भक्ति/शक्ति व साधना की नगरी - मेड़ता सिटी
➲ मूर्तियों का खजाना - तिमनगढ, करौली
➲ मरूस्थल की शोभा/मरू शोभा - रोहिड़ा
➲ राजस्थान की मरू नगरी - बीकानेर
➲ राजस्थान का हदृय/दिल - अजमेर
➲ राजस्थान का गौरव - चितौड़गढ
➲ राजस्थान का प्रवेश द्वार (गेटवे आॅफ राज.) - भरतपुर
➲ राजस्थान का सिंह द्वार - अलवर
➲ राजस्थान का अन्न भंडार - गंगानगर
➲ राजस्थान की स्वर्ण नगरी (गोल्ड सिटी) - जैसलमेर
➲ राजस्थान की शैक्षिक राजधानी - अजमेर
➲ राजस्थान का कश्मीर - उदयपुर
➲ राजस्थान का काउंटर मैगनेट - अलवर
➲ राजस्थान की मरूगंगा - इंदिरा गांधी नहर
➲ पश्चिम राजस्थान की गंगा - लूनी नदी
➲ राजस्थान की मोनालिसा - बणी-ठणी
➲ रेगिस्तान का सागवान - रोहिड़ा
➲ राजस्थान का खजुराहो - किराडू
➲ राजस्थान का मिनी खजुराहो - भंडदेवरा
➲ हाड़ौती का खजुराहो - भंडदेवरा
➲ मेवाड़ का खजुराहो - जगत
➲ राजस्थान का कानपुर - कोटा
➲ राजस्थान का नागपुर - झालावाड़
➲ राजस्थान का राजकोट - लूणकरणसर
➲ राजस्थान का स्काॅटलेंड - अलवर
➲ राजस्थान का नंदनकानन - सिलीसेढ झील, अलवर
➲ राजस्थान की धातुनगरी - नागौर
➲ राजस्थान का आधुनिक विकास तीर्थ - सूरतगढ
➲ राजस्थान का पंजाब - सांचैर
➲ राजस्थान की अणु नगरी - रावतभाटा
➲ राजस्थान का हरिद्वार - मातृकंुडिया, चितौड़गढ
➲ राजस्थान का अंडमान - जैसलमेर
➲ रेगिस्तान/मरूस्थल का गुलाब - जैसलमेर
➲ राजपूताना की कूंजी - अजमेर
➲ राजस्थान का नाका/मुहाना - अजमेर
➲ राजस्थान का मैनचेस्टर - भीलवाड़ा
➲ राजस्थान का नवीन मैनचेस्टर - भिवाड़ी
➲ राजस्थान का जिब्राल्टर - तारागढ, अजमेर
➲ राजस्थान का ताजमहल - जसवंतथड़ा, जोधपुर
➲ राजस्थान का भुवनेश्वर - ओसियां
➲ राजस्थान की साल्ट सिटी - सांभर
➲ राजस्थान की न्यायिक राजधानी - जोधपुर
➲ राजस्थान का चेरापूंजी - झालावाड़
➲ राजस्थान का ऐलोरा - केालवी, झालावाड़
➲ राजस्थान का जलियावाला बाग - मानगढ, बांसवाड़ा
➲ राजस्थान का शिमला - मा. आबू
➲ राजस्थान का पूर्वीद्वार - धौलपुर
➲ रत्न नगरी - जयपुर
➲ वराह नगरी - बारां
➲ वर्तमान नालंदा - कोटा
➲ लव-कुश की नगरी - सीताबाड़ी, बारां
➲ शिक्षा का तीर्थ स्थल/शैक्षिक नगरी - कोटा
➲ समस्त तीर्थस्थलों का भांजा - मचकुंड, धौलपुर
➲ सूर्य नगरी (सन सिटी आॅफ राजस्थान) - जोधपुर
➲ सुनहरा त्रिकोण - दिल्ली-आगरा-जयपुर
➲ मरू त्रिकोण - जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर
➲ सौ द्विपों का शहर - बांसवाड़ा
➲ हेरिटेज सिटी - झालरापाटन
➲ हरिण्यकश्यप की राजधानी - हिंडौनसिटी
➲ हवेलियों का शहर - जैसलमेर
➲ पीले पत्थरों का शहर - जैसलमेर
➲ सैलानी नगरी - जैसलमेर
➲ भारत का मक्का - अजमेर
➲ प्राचीन राजस्थान का टाटानगर - रेढ , टोंक
➲ स्वतंत्रता प्रेमियों का तीर्थ स्थल - हल्दीघाटी
➲ भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष - विजय स्तंभ
➲ म्यूजियम सिटी - जैसलमेर
➲ मरूस्थल का प्रवेश द्वार - जोधपुर
➲ बावड़ियों का शहर (सिटी आॅफ स्टेप वेल्स)- बूंदी
➲ पूर्वी राजस्थान का कश्मीर - अलवर
➲ पत्थरों का शहर - जोधपुर
➲ ब्ल्यू सिटी (नीली नगरी) - जोधपुर
➲ मारवाड़ का लघु मा. आबू - पीपलूद, बाड़मेर
➲ भारतीय बाघों का घर - रणथंभौर
➲ ग्रेनाइट सिटी - जालौर
➲ मारवाड़ का सागवान - रोहिड़ा
➲ पहाड़ों की रानी - डूंगरपुर
➲ पानी,पत्थर व पहाड़ों की पुरी - उदयपुर
➲ भक्ति व शक्ति की नगरी - चितौड़गढ
➲ महाराजा रंतिदेव की नगरी - केशोरायपाटन
➲ काॅटन सिटी - सूरतगढ
➲ राजस्थान की संतरा नगरी - झालावाड़
➲ राजस्थान की वस्त्र नगरी - भीलवाड़ा
➲ रेड डायमंड (लाल हीरा) - धौलपुर
➲ मारवाड़ का अमृत सरोवर - जवाई बांध
➲ फाउंटेन व मांउटेन का शहर - उदयपुर
➲ मेवाड़ का हरिद्वार - मातृकुंडिया
➲ आदिवासियों का शहर - बांसवाड़ा
➲ अन्न का कटोरा - श्री गंगानगर
➲ औजारों का शहर - नागौर
➲ आइसलैंड आॅफ ग्लोरी/रंग श्री द्वीप - जयपुर
➲ उद्यानों/बगीचों का शहर - केाटा
➲ ऊन का घर - बीकानेर
➲ ख्वाजा की नगरी - अजमेर
➲ गलियों का शहर - जैसलमेर
➲ गुलाबी नगरी - जयपुर
➲ घंटियों का शहर - झालरापाटन
➲ छोटी काशी/दूसरी काशी - बूंदी
➲ जलमहलों की नगरी - डीग
➲ झीलों की नगरी - उदयपुर
➲ वस्त्र नगरी - भीलवाड़ा
➲ थार का घड़ा - चंदन नलकूप, जैसलमेर
➲ थार का कल्पवृक्ष - खेजड़ी
➲ देवताओं की उपनगरी - पुष्कर
➲ नवाबों का शहर - टोंक
➲ पूर्व का पेरिस/भारत का पेरिस - जयपुर
➲ पूर्व का वेनिस - उदयपुर
➲ पहाड़ों की नगरी - डूंगरपुर
➲ भक्ति/शक्ति व साधना की नगरी - मेड़ता सिटी
➲ मूर्तियों का खजाना - तिमनगढ, करौली
➲ मरूस्थल की शोभा/मरू शोभा - रोहिड़ा
➲ राजस्थान की मरू नगरी - बीकानेर
➲ राजस्थान का हदृय/दिल - अजमेर
➲ राजस्थान का गौरव - चितौड़गढ
➲ राजस्थान का प्रवेश द्वार (गेटवे आॅफ राज.) - भरतपुर
➲ राजस्थान का सिंह द्वार - अलवर
➲ राजस्थान का अन्न भंडार - गंगानगर
➲ राजस्थान की स्वर्ण नगरी (गोल्ड सिटी) - जैसलमेर
➲ राजस्थान की शैक्षिक राजधानी - अजमेर
➲ राजस्थान का कश्मीर - उदयपुर
➲ राजस्थान का काउंटर मैगनेट - अलवर
➲ राजस्थान की मरूगंगा - इंदिरा गांधी नहर
➲ पश्चिम राजस्थान की गंगा - लूनी नदी
➲ राजस्थान की मोनालिसा - बणी-ठणी
➲ रेगिस्तान का सागवान - रोहिड़ा
➲ राजस्थान का खजुराहो - किराडू
➲ राजस्थान का मिनी खजुराहो - भंडदेवरा
➲ हाड़ौती का खजुराहो - भंडदेवरा
➲ मेवाड़ का खजुराहो - जगत
➲ राजस्थान का कानपुर - कोटा
➲ राजस्थान का नागपुर - झालावाड़
➲ राजस्थान का राजकोट - लूणकरणसर
➲ राजस्थान का स्काॅटलेंड - अलवर
➲ राजस्थान का नंदनकानन - सिलीसेढ झील, अलवर
➲ राजस्थान की धातुनगरी - नागौर
➲ राजस्थान का आधुनिक विकास तीर्थ - सूरतगढ
➲ राजस्थान का पंजाब - सांचैर
➲ राजस्थान की अणु नगरी - रावतभाटा
➲ राजस्थान का हरिद्वार - मातृकंुडिया, चितौड़गढ
➲ राजस्थान का अंडमान - जैसलमेर
➲ रेगिस्तान/मरूस्थल का गुलाब - जैसलमेर
➲ राजपूताना की कूंजी - अजमेर
➲ राजस्थान का नाका/मुहाना - अजमेर
➲ राजस्थान का मैनचेस्टर - भीलवाड़ा
➲ राजस्थान का नवीन मैनचेस्टर - भिवाड़ी
➲ राजस्थान का जिब्राल्टर - तारागढ, अजमेर
➲ राजस्थान का ताजमहल - जसवंतथड़ा, जोधपुर
➲ राजस्थान का भुवनेश्वर - ओसियां
➲ राजस्थान की साल्ट सिटी - सांभर
➲ राजस्थान की न्यायिक राजधानी - जोधपुर
➲ राजस्थान का चेरापूंजी - झालावाड़
➲ राजस्थान का ऐलोरा - केालवी, झालावाड़
➲ राजस्थान का जलियावाला बाग - मानगढ, बांसवाड़ा
➲ राजस्थान का शिमला - मा. आबू
➲ राजस्थान का पूर्वीद्वार - धौलपुर
➲ रत्न नगरी - जयपुर
➲ वराह नगरी - बारां
➲ वर्तमान नालंदा - कोटा
➲ लव-कुश की नगरी - सीताबाड़ी, बारां
➲ शिक्षा का तीर्थ स्थल/शैक्षिक नगरी - कोटा
➲ समस्त तीर्थस्थलों का भांजा - मचकुंड, धौलपुर
➲ सूर्य नगरी (सन सिटी आॅफ राजस्थान) - जोधपुर
➲ सुनहरा त्रिकोण - दिल्ली-आगरा-जयपुर
➲ मरू त्रिकोण - जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर
➲ सौ द्विपों का शहर - बांसवाड़ा
➲ हेरिटेज सिटी - झालरापाटन
➲ हरिण्यकश्यप की राजधानी - हिंडौनसिटी
➲ हवेलियों का शहर - जैसलमेर
➲ पीले पत्थरों का शहर - जैसलमेर
➲ सैलानी नगरी - जैसलमेर
➲ भारत का मक्का - अजमेर
➲ प्राचीन राजस्थान का टाटानगर - रेढ , टोंक
➲ स्वतंत्रता प्रेमियों का तीर्थ स्थल - हल्दीघाटी
➲ भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष - विजय स्तंभ
➲ म्यूजियम सिटी - जैसलमेर
➲ मरूस्थल का प्रवेश द्वार - जोधपुर
➲ बावड़ियों का शहर (सिटी आॅफ स्टेप वेल्स)- बूंदी
➲ पूर्वी राजस्थान का कश्मीर - अलवर
➲ पत्थरों का शहर - जोधपुर
➲ ब्ल्यू सिटी (नीली नगरी) - जोधपुर
➲ मारवाड़ का लघु मा. आबू - पीपलूद, बाड़मेर
➲ भारतीय बाघों का घर - रणथंभौर
➲ ग्रेनाइट सिटी - जालौर
➲ मारवाड़ का सागवान - रोहिड़ा
➲ पहाड़ों की रानी - डूंगरपुर
➲ पानी,पत्थर व पहाड़ों की पुरी - उदयपुर
➲ भक्ति व शक्ति की नगरी - चितौड़गढ
➲ महाराजा रंतिदेव की नगरी - केशोरायपाटन
➲ काॅटन सिटी - सूरतगढ
➲ राजस्थान की संतरा नगरी - झालावाड़
➲ राजस्थान की वस्त्र नगरी - भीलवाड़ा
➲ रेड डायमंड (लाल हीरा) - धौलपुर
➲ मारवाड़ का अमृत सरोवर - जवाई बांध
➲ फाउंटेन व मांउटेन का शहर - उदयपुर
➲ मेवाड़ का हरिद्वार - मातृकुंडिया
...................................................................................................................
No comments:
Post a Comment